Top Adivasi Love Shayari in Hindi

जोहार साथियों ! आज, हम नई आदिवासी शायरी, आदिवासी निमाड़ी शायरी, आदिवासी टिमली शायरी और जय आदिवासी शायरी की दुनिया में डूब जाएंगे। हमारे साथ इस लव शायरी में जुड़े रहिये।

जय आदिवासी जय जोहार के साथ मिलकर अपनी समृद्ध आदिवासी विरासत का जश्न मनाएं। आराम से बैठें, और आदिवासी साथियों के लिए हमारी लव शायरी का आनंद लें। यदि हमारी पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें धन्यवाद

मेरी आदिवासी शायरी उन पारंपरिक गीतों, कहानियों और संवेदनाओं को स्पष्ट करती है जो हमारे आदिवासी भाई-बहनों के जीवन का हिस्सा हैं। यह मेरी कोशिश है कि मैं उन्हें समर्पित करूं और उनके विचारों, भावनाओं और उनकी अनदेखी विरासत को साझा करूं

आदिवासी शायरी के माध्यम से, मैं उनके साथ जुड़कर उनका सम्मान करता हूँ और उनके संघर्षों, प्रेम और जीवन की अनमोलता को महसूस करता हूँ। आइए जानते है बेहतरीन आदिवासी प्रेम शायरी हिंदी में

हमारी पोस्ट को अपने आदिवासी भाइयो तक पोहचए

मोहब्बत क्या होती  है 🧡 एक बार हम आदिवासियों से करके देख पगली तू सारा जहाँ भूल जाएगी – जय जोहर , जय आदिवासी 🏹

mohabbat kya hotee hai ek baar hum aadivasiyon se karake to dekh pagli too sara jahaan bhool jaegee

adivasi love shayari

जिओ का टावर 📶 और आदिवासी का पावर 💪 हर जगह मिलता है मेरी जान

jio ka taavar aur adivasi ka power har jagah milta hai meri jaan

adivasi shayari photos

जय जोहार एक बीमारी है तो मैं इस बीमारी के चपेट में आ गया हूं और मैं प्रयास करूंगा कि यह बीमारी पूरे विश्व 🌏 में एक महामारी का रूप ले – जय जोहार दोस्तों जय आदिवासी 🦁 🙏

jay johaar ek beemaaree hai to main is beemari ki chapet mein aa gaya hoon aur main prayaas karoonga ki yah beemaaree poore vishv mein ek mahaamaaree ka roop le – jay johaar doston jay adivasi

मिलने को तो दुनिया में, कई चेहरे  मिल जायेगे मेरी जान 
लेकिन आदिवासी लवर तुम्हे अपने दिलों जान से प्यार करेगा
👫

milane ko to duniya mein,
kayi chehre  mil jayenge meree jaan  
lekin adivasi lover tumhe 
apne dilon jaan  se pyaar karega

aadivasi love couple photos with shayari

ये मोहब्बत है जनाब दुनिया कितनी भी,
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी,
की बाहों में मिलता है जो सच्चे दिलवाले से प्यार करता है : आदिवासी आशिक  !💚🌹

yeh mohabbat hai janab duniya kitanee bhee,
takleef de magar sukoon bhi usse,
kee baahon mein milata hai jo sachche
dilavaale se pyaar karata hai : adivasi aashik 💚🌹

adivasi true love

जाम पर जाम पीने से क्या फायदा मेरी जान , 🥂
शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,
जरा दो घूट मेरे आदिवासी  इश्क की पी कर तो देख, 🥰
तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी !

jaam par jaam peene se kya phaayada meree jaan ,
shaam ko peeke subah ko utar jaeger,
jara do ghoot mere adivasi  ishk kee pee kar to dekh,
teree saree zindagi nashe mein guzar jayegi

उनका क्या कहूं दोस्तों आदिवासी प्यार मेरा कैसा है,
वो चाँद तो नही चाँद उसके जैसा है !!
🌙💑

unaka kya kahoon dost adivasi pyaar mera kaisa hai,
woh chaand to nahi chaand uske jaisa hai !!💚

adivasi love shayari

हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूला देंगे 
हम आदिवासी हे जान जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे.
🏹

har pal mohabbat karne ka vaada hai aapse,
har pal saath nibhane ka wada hai aapse,
kabhi ye mat samajh na hum aapko bhula denge 
ham adivasi he jaan jindagee bhar saath chalane ka vaada hai aapase.

आमु आखा  एक से -जय आदिवासी Jay Johaar 🙏🦁

aamu aakha  ek se -jay adivasi

उठु मारा बायहो आपना हक़्क़न करता आखा मिविन लडू – जय जोहर जय आदिवासी 🏹✊🏽🎯

uthu maara baayaho aapana haqqan karata aakha mivin ladoo

 आदिवासी से पंगा मत लेना क्योंकि जिन तूफानों में लोगों के झोपड़े उड़ जाया करते हैं उन तूफानों में हम आदिवासी कपड़े सुखाया करते हैं – जय जोहार जय आदिवासी🦁

adivasi se panga mat lena kyon ki jin toofano mein logon ki jhopadi ud jaya karate hain un toofano mein hum adivasi kapade sukhaya karate hain

आदिवासी की ताकत से पूरा ब्रह्मांड डोलता है यह हम नहीं हमारा इतिहास बोलता है जय जोहार जय आदिवासी जय टंट्या मामा 🏹

adivasi kee taakat se poora brahmaand dolata hai yah ham nahin hamaara itihaas bolata hai jay johaar jay adivasi jay tantya maama

हम आदिवासियों की शान सबसे महान जय आदिवासी जय जोहर 🙏

Ham adivasiyon ki shaan sabse mahaan jay adivasi jay johar

कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीकत तो ये है,
हम आदिवासी तो बस निभाने को प्यार कहते हैं !!
👫💖

जंगलों में शेरों से और रास्ते में आदिवासी से बच कर रहना क्योंकि शेर सिर्फ फाड़ते हैं लेकिन आदिवासी जिंदा गाड़ते  हैं  🦁

जोहार साथियों हम सत्य के साथ है कोई फर्क नहीं पड़ता और कौन क्या कर रहा है हमें आदिवासियों को न्याय चाहिए अन्याय नहीं  जय जोहार

जल जंगल जमीन के असली रखवाले हम हैं आदिवासी दिलवाले ❤️‍🔥

adiwasi nature status

हर कदम हर पल हर समय हम #आपके साथ है,❤️
भले ही #आपसे दूर सही, लेकिन आपके सबसे ज्यादा पास हैं,
चाहे जिंदगी में हम कभी #आपके हो या न हों,💕
लेकिन हमे #आपकी कमी का हर पल एहसास हैं।

ऐ दुनिया वालो उसे कह दो वो #मेरा 💞 है किसी और का हो नहीं सकता,
बहुत #खास है मेरे लिए वो कोई और उस #जैसा हो नहीं सकता,❤️
के तुम्हारे #साथ जो गुज़ारे वो मौसम याद आते हैं,
तुम्हारे बाद कोई #मौसम सुहाना हो नहीं सकता।

जय आदिवासी स्टेटस
दोस्तों जिन्दगी की हर एक💘 सुबह कुछ शर्ते अपने साथ लेकर आती है,और
जिन्दगी की हर शाम कुछ खास तजुर्बे देकर जाती है…!!
जोहार साथियों

चंद लम्हो में अपनी हर एक मुलाकात❤️💘 गुज़र जाती है,
एक ऐसी प्यास है जो बुझने का नाम नहीं लेती और बरसात गुज़र जाती है,
कह दो अपनी इन यादो से के यूँ सताया ना करे मुझे यूँ रातो को,
क्यों की नींद आने से पहले ही रात गुज़र जाती है।

जिसने हमको चाहा❤️ उसे हम चाह ना सके,
और हमने जिसको चाहा उसे हम पा ना सके,
समझ लो यारो प्यार का दूसरा नाम ही दिल तोड़ना है,
हमने किसी का तोडा💘 , और हम अपना बचा ना सके।

चाँद की चाँदनी में तुम्हारी प्यारी यादें बसी हैं,
मेरी रातों की रातें तुम्हारी बातों में खो जाती हैं।
जब भी तुम्हारी यादें आती हैं मेरे दिल में,
मेरे दिल की धडकनें तुम्हारे नाम से गुनगुनाती हैं।

हमारे प्यार की कहानी एक आदिवासी गीत की तरह है, जो प्रेम और साहस से भरी है।

जैसे हमारे आदिवासी भाई प्रकृति के साथ तालमेल बिठाते हैं, वैसे ही हम भी एक दूसरे के साथ तालमेल बिठाएंगे मेरी जान – आदिवासी आशिक शायरी

वो जाने मन हमारा प्यार भी एक आदिवासी नृत्य की तरह है, जो रंगों और खुशियों से भरा है- आदिवासी दिलवाले शायरी

जैसे आदिवासी अपनी संस्कृति को संजोते हैं, वैसे ही हम भी अपने प्यार को संजोएंगे- आदिवासी लवर

जैसे आदिवासी अपनी जड़ों से जुड़े हैं, वैसे ही मैं तेरे प्यार से जुड़ा हूँ और कभी हार नहीं मानूंगा। – आदिवासी लव स्टेटस

बेशक मेरी उम्र कम है और ना ही मेरी कोई पहचान है लेकिन मैं अपनी उम्र से नहीं बल्कि टंट्या मामा के विचारों से जाना जाता  हूं – जय जोहार जय आदिवासी

दुश्मन दूरी बनाए रखें मैं हूं असली आदिवासी हीरो – जय जोहार जय आदिवासी

एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान – जय जोहार

धरती मां के रखवाले कौन है हम हैं आदिवासी

जंगलों का शेर कौन है हम हैं आदिवासी 🌳🦁

जल जंगल जमीन  के रखवाले कौन हम है – जय आदिवासी  🌾🏹

ऐसे ही नहीं मिली है पहचान हमें इस जमाने में लाखों अपमान सहे हैं बाबा साहब अंबेडकर जी ने हमें इंसान बनाने में जय भीम जय आदिवासी

जय जोहार केवल एक नाम नहीं है यह संदेश है पूरे देश वासियों के लिए कि हम आदिवासी एक है
हमारी संस्कृति ही हमारी पेहचान  
जिसपर हमें गर्व है 
मैं आदिवासी हूं
यही मेरा स्वाभिमान और सम्मान 

विश्व आदिवासी गौरव दिवस
सभी आदिवासी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं 
यह जोश  केवल १ दिन के लिए मत सिमित रखना 
साल के हर एक दिन आदिवासी गौरव दिवस मनाना मेरे दोस्तों 

सुनो दुनिया वालो जब आदिवासियों का नाम ही  jungle lover  है
तो काम भी love वाले ही करेंगे जय जोहर मेरे आदिवासी भाइयो

मैं ये नहीं कहता की कट्टर आदिवासी हमसे जुड़े,
मैं तो बस यह कहता हूं की सभी आदिवासी हमसे जुड़ें,
कट्टर तो हम बना देंगे  सेवा जोहार जय आदिवासी

आदिवासी समाज के लोग अपने धार्मिक स्‍थलों, खेतों,
घरों आदि जगहों पर एक विशिष्‍ट प्रकार का ;पीला झण्‍डा
लगाते है, जो अन्‍य धमों के झण्‍डों से अलग होता है। सेवा जोहर 

अगर धरती आबा को बचाना है  
आदिवासी भाइयो का जीवन अपनाना होगा
या तो हम जंगल में बस जाएं
या इनको साथ बसाना होगा

आदिवासी जीवन में कठिनाईयों होते हुए भी 
अपनी धुन में खुशी के गीत गाते रहते हैं 
ये उस कौम के लोग हैं दोस्तो जो 
सिर्फ गुरु की तस्वीर से हुनर सीख जाते हैं ! जय एकलव्य जय जोहर 

प्रकृति की रक्षा करने वाला 
यह धरती पर जीव अविनाशी है 
शुक्र मनाता है हरपल सृष्टि का
वह भारत का सच्चा आदिवासी है

आपस में हमेशा मिलजुलकर रहना
मूल आदिवासियों ने हमें सिखाया है
जिन्होंने वनों, पर्वतों को बचा करके
धरती को स्वर्ग बनाया है

जीवन बीता गरीबी में
हमें कोई गम नहीं
बचा पाए आदिवासी  संस्कारों को
जो किसी दौलत से कम नहीं

अच्छा लगता है मुझे उन आदिवासी साथियों को ,
जोहार का अभिवादन करना।
जो मेरे समक्ष न होते हुए भी,
मेरे ह्रदय के बहुत पास होने का एहसास दिलाते हैं।

हर आदिवासी का नारा है
जल-जंगल-जमीन हमारा है
हर आदिवासी का नारा है
भारत देश हमारा है

एक तीर एक कमान सभी आदिवासी एक समान – जय जोहर जय आदिवासी 

पल पल मोहब्बत ❤️करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ #निभाने का वादा है आपसे, 💕
कभी ये मत समझ ना के हम #आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।

Adivasi Love Sad Shayari 2 Line

क्या आप नवीनतम Adivasi Love Sad Shayari खोज रहे हैं? अगर हां तो आप सही जगह पर आए हैं. हम लड़कों और लड़कियों के लिए कुछ बेहतरीन दर्द बारे आदिवासी स्टेटस और शायरी साझा करने जा रहे हैं।

मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,
जरूरी नहीं कि वो आप से बेवफा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
क्या पता अकेले में आपसे ज्यादा रोता है।

ए दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है,
यहाँ ऐसा ही होता है।
चलती का नाम गाडी मिल जायेगी तुझे  दूसरी लाडी

आखिर क्यूँ नहीं महसूस होती
उसे मेरी तकलीफ,
जो कहते थे,
बहुत अच्छे से जानते है तुझे लेकिन पल भर में छोड़ गये हमें

देने वाले से ज्यादा 
सिर्फ सहने वाला ही जानता है,
की प्यार में दर्द कितना गहरा होता है। आदिवासी लव शायरी
 
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा दिल में ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं

तू मुझे मिले या ना मिले
मै तेरा इंतजार करूँगा आदिवासी हु
तुझे आपने जी जान से प्यार करूँगा

Adivasi Attitude Status, Quotes, Shayari in Hindi

ना 16 का डोला ना 46 की छाती
घर में घुस के मरेंगे बेटा
क्यों की आदिवासी है हमारी जाति

रक्त से लिखा इतिहास स्याही से कैसे मिटाओगे
जब भी निचोड़ोगे इतिहास आदीवासी ही आदीवासी पाओगे।

जिनके दिल में समाज का दर्द है ,
वे हमारे साथ रहे बाकि फर्जियो की कोई जरूरत नही है।
हम अकेले भी ठीक है।
जय जोहार जय आदिवासी

गुलामी एक ऐसा हथियार है,
जिसे इसकी आदत पड़ जाती हैं
वह अपनी ताकत ही भूल जाता है
जोहार गुलामों

हम पैदा ही उस कुल में हुए है
जिनका ना तो खून कमजोर है
ओर ना ही दिल।
जय जोहर जय आदिवासी

आदिवासी लवर हु सात जन्मों तक
साथ निभाने का वादा करता हूँ,
तेरे प्यार की रोशनी में हमेशा जलता रहूँगा।

मेरी जान तेरे चेहरे की हंसी ही मेरी दुनिया है,
देखूं तुझे खुश, तो मेरी जिंदगी सवरती है।

मेरी बस इतनी सी ख्वाहिश है,
के दिल की हर धड़कन में,
तेरा नाम गूंजे और तेरे ही पास रहें हम हर पल हर वक्त

आदिवासी मुंडा हु मुझे एक मौका देके देख
तुझे इतना प्यार करूँगा के अपने
घरवालो की याद तक नहीं आएंगी

Also Read:

Top Adivasi Timli Songs (आदिवासी डिजे टीमली गाने)

हसदेव जंगल बचाओ शायरी | Save Hasdeo Forest Quotes in Hindi

आदिवासी तेवर शायरी इन हिंदी | Tevar Shayari In Hindi

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *